उमा भारती नहीं लड़ेंगीं लोकसभा चुनाव, जानिए आखिर क्यों…
भोपाल। उत्तर प्रदेश के झांसी से सांसद व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने लोकसभा चुनाव नहीं लडऩे का ऐलान किया है। भोपाल में यह घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि अब वो राम मंदिर और गंगा के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं। उनका लक्ष्य अब मंदिर बनवाने का है। हालांकि, राजनीति छोडऩे की बात से उन्होंने फिलहाल मना किया है। भारती का बयान उस समय आया है जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कानूनी समाधान तलाशने पर माथपच्ची चल रही है। गौरतलब है कि 90 के दशक में उमा भारती राम मंदिर आंदोलन का बड़ा चेहरा रह चुकी हैं। ऐसे में उनके इस बयान के कई मायने निकाले जाना लाजिमी है। उमा भारती से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी लोकसभा चुनाव लडऩे से मना कर चुकी हैं, हालांकि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। स्वराज वर्तमान में मप्र के विदिशा से सांसद हैं।
COMMENTS