देवास: चुनाव खत्म, जिलाबदर का सिलसिला जारी, तीन और हुए बाहर
देवास। विधानसभा चुनाव भले ही खत्म हो गए हों, आगामी कुछ दिनों में आचार संहिता भी हट जाएगी लेकिन पुलिस-प्रशासन का जिलाबदर अभियान लगातार जारी है। चुनाव से पहले करीब पांच दर्जन आरोपियों को जिलाबदर करने के बाद अब तीन और आरोपियों को जिलाबदर करते हुए जिले से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. श्रीकान्त पांडेय ने मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत तीन आरोपियों को छह-छह माह के लिए जिलाबदर किया है। इन आरोपियों में अनिल ऊर्फ फाइटर निवासी यादव मोहल्ला खातेगांव, रसीद उर्फ रसिया खां निवासी ग्राम अमरपुरा थाना बीएनपी देवास तथा जुल्फेश ऊर्फ भय्यू निवासी संत रविदास नगर थाना बीएनपी देवास शामिल हैं। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. पाण्डेय ने सभी आरोपियों को आदेश दिया है कि वे आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आसपास के सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश ना करें।
COMMENTS