देवास। शहर की गजरा गियर्स चौराहे पर सड़क दुर्घटना में दो मासूमों की मौत हो गई। दोनों किशोर बाइक पर सवार थे और एक आईशर वाहन की चपेट में आ गए। घटना गुरुवार रात करीब साढ़े 9 बजे की है। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। डायल हंड्रेड और एंबुलेंस 108 भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आईसर वाहन जब्त तक कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोसले कॉलोनी में रहने वाले अमन पिता अर्जुन परिहार उम्र 12 वर्ष और गौरव पिता वीरेंद्र उम्र 16 वर्ष बाइक से कहीं जा रहे थे। गजरा गियर्स चौराहे पर आईसर क्रमांक एमपी 09- GE- 3703 से जा टकराये।अमन और गौरव दोनों को ही सिर पर गंभीर चोट लगी और मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। दोनो के शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जैसे ही परिजनों को सूचना मिली वे बदहवास हो गए। देर रात जिला अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। दोनों शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह किया जाएगा।
COMMENTS