देवास। नगर निगम की टीम स्वच्छता अभियान के तहत आंबेडकर नगर के पास रेलवे की पटरी के पास साफ़ सफाई कर रही थी। इसी दौरान खुले में कुछ ड्रम गड़े मिले। जब उन्हें निकाला गया तो उसमे कच्ची शराब और महुआ लाहन भरा हुआ था।
लम्बे समय से यह शिकायत आ रही थी की देवास में प्लास्टिक की थैलियों में कच्ची शराब भर कर बेचीं जा रही है। नगर निगम जब सफाई अभियान के तहत आंबेडकर नगर के पास पहुंचा तो वहां शराब के पाउच बड़ी मात्रा में मिले। कुछ लोग टीम को देखकर भाग गए। जब बारीकी से जांच की गई तो पता चला की खुले में कुछ ड्रम जमीन में गाड़े गए हैं और उसमे कच्ची शराब भरी हुई है। इन्ही ड्रमों से शराब पाउच में भर के लोगों को बेचीं जा रही थी। मौके पर करीब 15 ड्रम कच्ची शराब और इतने ही महुआ लहान जप्त कर नष्ट किए गए। पास ही बनी एक झोपडी में भट्टियाँ नष्ट की गई और झोपडी तोड़ दी गई। मामले की सूचना पुलिस और आबकारी विभाग को भी दी गई।
आबकारी विभाग सुस्त
चुनाव के समय चुस्ती दिखा कर अवैध शराब पकड़ने की नौटंकी करने वाला आबकारी विभाग अब सुस्त हो गया है। यहाँ लम्बे समय से शराब बिक रही थी लेकिन आबकारी वाले कभी छापा मारने नहीं गए। आज जब नगर निगम की टीम ने शराब कारोबार पकड़ लिया तब आबकारी विभाग वहां पहुंचा और उसे नष्ट किया।
COMMENTS