देवास। शहर के नयापूरा इलाके के जेल रोड पर रहने वाले जाजू परिवार के दो चिराग आज बुझ गए। औधोगिक क्षेत्र के प्रीमीयर चौराहे पर ट्रक और बाइक की भिडंत में कुणाल पिता हेमंत जाजू (22) और धवल पिता रोशन जाजू (14) की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक चचेरे भाई थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुणाल पिता हेमंत जाजू (22) और धवल पिता रोशन जाजू (14) निवासी जेल रोड अपनी बाइक से बिन्जाना स्थित अपने खेत पर जा रहे थे तभी औधोगिक क्षेत्र के प्रीमीयर चौराहे पर दोनों की बाइक ट्रक क्रमांक MP09KD9726 से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी की दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही यह खबर परिजनों को लगी तो मातम छा गया। दोनों मृतक भजन गायक द्वारका मंत्री के भतीजे लगते थे।
COMMENTS