देवास। 14 दिसम्बर को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देवास शाखा के चुनाव में सर्व सम्मति से वर्ष 2018-19 के लिये वरिष्ठ हड्डी रोग चिकित्सक डॉ. योगेश वालिम्बे अध्यक्ष एवं डॉ. एम.बी. अग्रवाल सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इनके निर्वाचन पर डॉ. के के धूत, डॉ. पंकज तिवारी, डॉ. प्रकाश गर्ग, डॉ. एस के सरल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. आर के सक्सेना सिविल सर्जन, डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव, डॉ. के.सी. कोठारी, डॉ. वी.के. चौधरी, डॉ. आर.सी. शर्मा, डॉ. आर.सी. वर्मा, डॉ. रमेश मूूंदड़ा, डॉ. डी.के. राठौर, डॉ. एस.के शुक्ला, डॉ. गजधर, डॉ. गगरानी, डॉ. स्मिता दुबे, डॉ. अनुराधा देवकर, डॉ. स्मिता चौधरी, डॉ. गिरिश मालवीय एवं डॉ. एस.एस. मालवीय एवं अन्य सदस्यों ने बधाई दी।
COMMENTS