देवास। शिवराज सिंह चौहान की सरकार भले ही चली गई हो लेकिन उनकी योजनाओं की गाथा अब सत्यनारायण कथा की तरह सुनाई जाएंगी।
देवास में उनके भक्त पंकज सिंह घारू ने घोषणा की है कि वे प्रदेश भर में घूम घूमकर शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं की गाथा गाएंगे और साथ में लोगों से एक-एक रुपए का चंदा लेंगे।इसी से देवास में शिवराज सिंह चौहान का अगले 5 साल में एक मंदिर बनाया जाएगा जिसमें उनकी मूर्ति लगेगी। फिलहाल उन्होंने एक शिव मंदिर में शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं और उनकी तस्वीर सहित पोस्टर लगाकर उस की आरती शुरू भी कर दी है।
देखें वीडियो
COMMENTS