मप्र: पुलिस से की थी गालीगलौज, भाजपा के सांसद पर केस
उज्जैन। सत्ता के मद में कई नेताओं द्वारा मर्यादा लांघकर गलत आचरण किया जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में उज्जैन के भाजपा सांसद चिंतामण मालवीय के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। उन्होंने महाकाल मंदिर परिसर में पुलिस से बदसलूकी करते हुए गालीगलौज की थी। बाद में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। सांसद के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा के साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन की धाराएं भी लगाई गई हैं। सांसद के साथ ही उनके आठ समर्थक भी आरोपी बनाए हैं। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को अपने परिवार के साथ महाकाल मंदिर में पूजा करने आए थे। सांसद मालवीय मंदिर में जाना चाह रहे थे लेकिन डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश तो वो बौखला गए थे और गालीगलौज कर दी थी।
COMMENTS