देवास: 9 हजार से ज्यादा जारी हुए थे डाक मतपत्र, अब तक 7 हजार से ज्यादा मिले
देवास। डाक मतपत्रों को भले ही आम लोग गंभीरता से न लेते हों लेकिन देवास जिले में इन मतपत्रों का वजनदार इतिहास रहा है। डाक मतपत्रों ने एक बार जहां हाटपीपल्या विधानसभा से दीपक जोशी को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी वहीं एक बार इन्हीं डाक मतपत्रों के कारण सज्जन वर्मा को सोनकच्छ विधानसभा से जीत मिली थी क्योंकि उस दौरान सैकड़ों मतपत्र निरस्त किए गए थे। इस बार के विधानसभा चुनाव में जिले में 9 हजार से भी अधिक डाकमत पत्र जारी किए गए थे जिनमें से बुधवार तक सात हजार से अधिक मिल चुके हैं। संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी डाकमतपत्र शोभाराम सोलंकी के अनुसार जिले में 9072 डाकमत पत्र जारी किए गए हैं इनमें सेवा निर्वाचकों के अतिरिक्त अन्य श्रेणियों के लिए जारी डाक मतपत्र भी शामिल हैं। अभी तक 7196 डाक मत पत्र प्राप्त हो चुके हैं। प्राप्त डाक मत पत्रों में सबसे ज्यादा देवास विधानसभा क्षेत्र के 2495 डाक मत पत्र प्राप्त हुए हैं। विधानसभा खातेगांव के 1511, विधानसभा बागली के 1282, विधानसभा सोनकच्छ के 1109 तथा विधानसभा हाटपीपल्या के 799 डाक मत पत्र प्राप्त हो चुके हैं।
COMMENTS