देवास। देवास जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण,परिवहन तथा व्यापार पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।इसी कड़ी में दिनांक 11.12.18 को सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस के सेठ के मार्गदर्शन में वृत्त देवास स प्रभारी राजकुमारी मंडलोई द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर विवेक पात्रे निवासी मुखर्जी नगर के रिहायशी मकान से 200 पेटी (1800 ब ली) देशी प्लेन मदिरा बरामद कर मदिरा जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया एक आरोपी भावेश झाला मोके से फरार हो गया दोनों आरोपियों के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क,34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया ।
कार्यवाही में सुश्री मंडलोई के अतिरिक्त सजिआअ श्री ए के माथुर,उपनिरीक्षक सुश्री शालिनीसिंह ,आबकारी मुख्य आरक्षक श्री राजाराम रैकवार,गोपाल जमींदार,आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी सम्मिलित थे। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
COMMENTS