देवास मतगणना: 5 बजे पहुंचेंगे अधिकारी-कर्मचारी, 8 बजे से डाक मत पत्र, 8.30 से ईवीएम की प्रक्रिया होगी शुरू
देवास। जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना बैंक नोट प्रेस परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को होगी। इसके लिए अधिकारी व कर्मचारी सुबह 5 बजे मतगणना स्थल पर हाजिर हो जाएंगे। सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना शुरू की जाएगी और 8.30 बजे से ईवीएम की गणना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ईवीएम की प्रक्रिया शुरू होने के दौरान भी डाक मतपत्रों की भी गिनती चलती रहेगी लेकिन अंतिम राउंड की गणना तब तक शुरू नहीं हो सकेगी जब तक डाक मतपत्रों की गणना पूरी नहीं हो जाती। इस बार राउंडवार गणना की रिजल्ट शीट प्रत्याशी व उसके अभिकर्ता को दी जाएगी। भूतल पर देवास व हाटपीपल्या विधानसभा के मतों की गणना अलग-अलग हॉल में 14-14 टेबलों पर होगी। वहीं प्रथम तल पर सोनकच्छ, खातेगांव, बागली विधानसभा की मतगणना दो-दो कक्षों में प्रत्येक कक्ष में 7-7 टेबल पर होगी।
पांचों सीटों पर कड़ी टक्कर, चर्चा सोनकच्छ-हाटपीपल्या की ज्यादा
यूं तो इस बार के चुनाव में देवास, सोनकच्छ, हाटपीपल्या, खातेगांव, बागली पांचों ही सीटों पर कड़ी टक्कर भाजपा-कांग्रेस के बीच होने की स्थिति है लेकिन इनमें से हाटपीपल्या व सोनकच्छ की अधिक चर्चा हो रही है। इन सीटों पर जहां मंत्री दीपक जोशी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है वहीं पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा भी सुर्खियों में है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार यदि इस बार जिले में कांग्रेस अपना खाता खोलने में सफल होती है तो अधिक संभावना इन्हीं दो सीटों में से रहेगी।
COMMENTS