मप्र की तरह राजस्थान में भी बंपर वोटिंग के आसार, एक बजे तक आंकड़ा 41.5 प्रतिशत के पार
जयपुर। राजस्थान में आज शुक्रवार को विधानसभा चुनाव आज हो रहे हैं। यहां अधिकांश सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। भाजपा जहां अपनी सरकार फिर बनाने के प्रयास में है वहीं कांग्रेस अपनी सरकार बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। मप्र की तरह ही राजस्थान में भी बंपर वोटिंग होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि सुबह मतदान की गति कुछ धीमी रही लेकिन धीरे-धीरे कतारों के लंबा होने का सिलसिला चल पड़ा। कुछ जगह ईवीएम में खराबी आने के बाद भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ और वो अपना मत डालने के लिए इंतजार करते रहे। दोपहर एक बजे तक पूरे प्रदेश में 41.50 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। बीकानेर पूर्व के बूथ नंबर 172 पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को भी करीब दो घंटे का इंतजार करना पड़ा क्योंकि यहां ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई थी। जालौर के मतदान केंद्र 253 व 254 में ईवीएम में खराबी आने के कारण मतदाताओं ने हंगामा किया। जैसलमेर में वीवीपैट में खराबी के कारण कई मतदान केंद्रों पर मतदान प्रभावित हुआ। उधर जोधपुर में पूर्व सीएम अशोक गेहलोत जहां वोट डालने पहुंचे वहां भी मशीन में तकनीकी खराबी के कारण कुछ देर मतदान बंद रहा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालरापाटन में, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने जयपुर में, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने जयपुर के वैशालीनगर में वोट डाला।
COMMENTS