देवास। पुलिस ने अवैध रूप से रिवाल्वर और चाकू बेचने के आरोप में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है और इनसे 15 हथियार बरामद किए है जिसमे 8 कट्टे और बाकि चाकू हैं। यह गिरोह बाज़ार में कट्टे और चाकू बेचने के काम करते थे। पुलिस कई दिनों से इनकी तलाश कर रही थी। कार्यवाही कोतवाली और सिविल लाइन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से की है। पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा ने टीम को पुरस्कार की भी घोषणा की है।`
पिछले कई दिनों से बाजार में अवैध हथियारों की खरीदी फरोख्त काफी हो रही थी। जिसके तहत पुलिस भी लगातार आरोपियों को पकडऩे के लिये कई प्रकार के कयास लगा रही थी। काफी जद्दोजहद के बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों का पता लगा। कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार, सिविल लाईन थाना प्रभारी विवेक कनोडिय़ा ने अलग-अलग टीम गठित कर अवैध हथियार विक्रय करते आरोपियों को पुलिस ने पाँच आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा। इनके पास से कई हथियार भी पुलिस ने जप्त किये हैं।
हथियारों के साथ ये धराए आरोपी
पुलिस ने पाँच आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा, इनके पास से 32 बोर की 4 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 315 बोर के 2 कट्टे, तथा 6 राउण्ड व 8 खटकेदार चाकू पकड़ाये हैं। पुलिस ने बताया की इन आरोपियों के पूर्व से कई अपराधिक रिकार्ड भी पाये गये हैं। सिविल लाईन्स पुलिस ने आरोपी रितिक शिहोते पिता विकास शिहोते उम्र 18 वर्ष निवासी भवानी सागर, निलेश पिता विक्रम देवड़ा निवासी उज्जैन रोड़ ईटावा को एक टीम ने धरदबोचा। वहीं कोतवाली पुलिस की टीम ने दो स्थानों पर दबिश देकर आरोपी कुन्दन पिता माँगीलाल रेकवार निवासी प्रहलाद नगर बावडिय़ा, अरमान पिता सादिक मंसूरी निवासी इंद्रा नगर देवास, दीपक परमार उर्फ कड़वा पिता तेजकरण परमार निवासी भेरूगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
COMMENTS